https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 20 अगस्त 2018

बैंक खाते से सम्बंधित समस्याओं के कारण पेंशनधारी नहीं होने चाहिए हितलाभ से वंचित- कलेक्टर



अनूपपुर। बायोमेट्रिक कारणो (अंगूठे का निशान न होना, आइरिश स्कैन की समस्याओं),पैन एवं आधार नम्बर की वजह से खातों का न खुल पाना, जोईँट(संयुक्त) खातो के कारण पेंशन अंतरण में आ रही समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर अनुग्रह पी ने पैन नम्बर बनवाने हेतु विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। आपने संयुक्त खातों को जिनमे पात्र पेंशनर प्रथम नाम पर हैं उनके नाम से खाता करने की कार्यवाही और जहाँ पेंशनर द्वितीय साझेदार हैं उनके नाम पर नवीन खाता खोलने की कार्यवाही शीघ्रता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त सीईओ जनपद एवं नगरपालिका अधिकारियों को प्रथम दृष्ट्या पेंशनर की सूची को सत्यापित कर पात्रों का चिन्हांकन कर पेंशन उपलब्ध कराने एवं अपात्रो का नाम हटाकर सूची अद्यतन करने के निर्देश दिए हैं। जिला अग्रणी प्रबंधक पी.सी.पांडे के द्वारा उक्त सम्बंध में की जा रही कार्यवाही एवं प्रगति से कलेक्टर को अवगत कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...