https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 21 अगस्त 2018

सट्टा खिलाते तीन सटोरियो से 3870 रूपए नगद जब्त



अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन व एसडीओपी उमेश गर्ग के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने २० अगस्त की रात तीन सटोरियों पर कार्यवाही करते हुए उनके पास से ३८७० रूपए नगद जब्त कर ४ जुआं एक्ट की कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने बताया कि सट्टे की लगातार शिकायत के बाद कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय के निर्देशन में तीन लोगो पर कार्यवाही की गई जिसमें मो. हलील पिता मो. शेख सलीम उम्र ३५ वर्ष निवासी सब्जीमंडी को सट्टा खिलाते हुए रंग हाथो गिरफ्तार किया गया जिसके पास से ११२० रूपए नगद, विक्की उर्फ अबरार उम्र २८ वर्ष निवासी सब्जीमंडी से १ हजार २५० रूपए, कल्याण पटेल पिता सरमन पटेल उम्र २८ वर्ष निवासी ग्राम दुलहरा को १ हजार ५०० रूपए नगद सहित सट्टा पट्टी जब्त करते हुए ४ क जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं तीनो ही मामलो में आरोपियों ने असलम उर्फ ज्वांयटी पिता युनूस निवासी मस्जिद मोहल्ला को दिए जाने की बात पर धारा १०९ के तहत कार्यवाही की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...