अनूपपुर। सर्व शिक्षा अभियान के प्रमुख
हेमन्त खैरवाल ने बताया कि शासन के निर्देशाानुसार मिल बांचे मध्य प्रदेश कार्यक्रम
३१ अगस्त को जिले की समस्त ११६१शा.प्रा. एवं समस्त ३९३ माध्यमिक स्कूलो में आयोजित
होगें। कार्यक्रम में सहभागिता हेतु कुल २८४३ वांलंटियर पंजीकृत हुए। जिसमें २१७७ पुरूष
एवं ६६६ महिला हैं। विकास खंड अनूपपुर में ५९९,जैतहरी में ७४७,कोतमा में ५३९ एवं पुष्पराजगढ में ९५८ वालंटियर पंजीकृत है।
वालंटियर के रूप समस्त वर्गो ने उत्साह पूर्वक पंजीकरण किया गया है, जिसमें गृहणी,छात्र,जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, स्वैच्छिक संगठन,
सेवा निवृत्त
सेवक, मीडियाकर्मी, डॉक्टर, अधिवक्ता, इंजिनियर, स्कूल चले हम के प्रेरक,
खिलाड्ी,
स्व.वयवसायी,
जन अभियान परिषद
एवं अन्य जनों ने पंजीकरण किया है। कलेक्टर अनुग्रह पी,मा.शा. तिपानखोली,पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह
मा०शा० कन्या अनूपपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सलोनी सिडाना मा.शा.तिपानखोली
में तथा वन मंडलाधिकारी जामसिंह भार्गव मा.शा.बरबसपुर में वालंटियर के रूप में सहभागिता
करेगें। उक्त कार्यक्रम के दौरान गिफ्ट अ बुक के तहत प्रत्येक वालंटियर से शालाओं को
प्रेरक पुस्तकें भेंट कर सकते है। इसके अतिरिक्त वालंटियर अपनी इच्छा से अन्य उपहार
भी शाला को दे सकते हैं। मिल बांचे मध्य प्रदेश में पंजीकृत वालंटियर के अतिरिक्त भी
अन्य लोगों से कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आग्रह किया गया है।
गुरुवार, 30 अगस्त 2018
मिल बांचे जिले में २८४३ वालंटियर करेगें सहभागिता
अनूपपुर। सर्व शिक्षा अभियान के प्रमुख
हेमन्त खैरवाल ने बताया कि शासन के निर्देशाानुसार मिल बांचे मध्य प्रदेश कार्यक्रम
३१ अगस्त को जिले की समस्त ११६१शा.प्रा. एवं समस्त ३९३ माध्यमिक स्कूलो में आयोजित
होगें। कार्यक्रम में सहभागिता हेतु कुल २८४३ वांलंटियर पंजीकृत हुए। जिसमें २१७७ पुरूष
एवं ६६६ महिला हैं। विकास खंड अनूपपुर में ५९९,जैतहरी में ७४७,कोतमा में ५३९ एवं पुष्पराजगढ में ९५८ वालंटियर पंजीकृत है।
वालंटियर के रूप समस्त वर्गो ने उत्साह पूर्वक पंजीकरण किया गया है, जिसमें गृहणी,छात्र,जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, स्वैच्छिक संगठन,
सेवा निवृत्त
सेवक, मीडियाकर्मी, डॉक्टर, अधिवक्ता, इंजिनियर, स्कूल चले हम के प्रेरक,
खिलाड्ी,
स्व.वयवसायी,
जन अभियान परिषद
एवं अन्य जनों ने पंजीकरण किया है। कलेक्टर अनुग्रह पी,मा.शा. तिपानखोली,पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह
मा०शा० कन्या अनूपपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सलोनी सिडाना मा.शा.तिपानखोली
में तथा वन मंडलाधिकारी जामसिंह भार्गव मा.शा.बरबसपुर में वालंटियर के रूप में सहभागिता
करेगें। उक्त कार्यक्रम के दौरान गिफ्ट अ बुक के तहत प्रत्येक वालंटियर से शालाओं को
प्रेरक पुस्तकें भेंट कर सकते है। इसके अतिरिक्त वालंटियर अपनी इच्छा से अन्य उपहार
भी शाला को दे सकते हैं। मिल बांचे मध्य प्रदेश में पंजीकृत वालंटियर के अतिरिक्त भी
अन्य लोगों से कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आग्रह किया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर
वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें