https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 30 अगस्त 2018

मिल बांचे जिले में २८४३ वालंटियर करेगें सहभागिता



अनूपपुर। सर्व शिक्षा अभियान के प्रमुख हेमन्त खैरवाल ने बताया कि शासन के निर्देशाानुसार मिल बांचे मध्य प्रदेश कार्यक्रम ३१ अगस्त को जिले की समस्त ११६१शा.प्रा. एवं समस्त ३९३ माध्यमिक स्कूलो में आयोजित होगें। कार्यक्रम में सहभागिता हेतु कुल २८४३ वांलंटियर पंजीकृत हुए। जिसमें २१७७ पुरूष एवं ६६६ महिला हैं। विकास खंड अनूपपुर में ५९९,जैतहरी में ७४७,कोतमा में  ५३९ एवं पुष्पराजगढ में ९५८ वालंटियर पंजीकृत है। वालंटियर के रूप समस्त वर्गो ने उत्साह पूर्वक पंजीकरण किया गया है, जिसमें गृहणी,छात्र,जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, स्वैच्छिक संगठन, सेवा निवृत्त सेवक, मीडियाकर्मी, डॉक्टर, अधिवक्ता, इंजिनियर, स्कूल चले हम के प्रेरक, खिलाड्ी, स्व.वयवसायी, जन अभियान परिषद एवं अन्य जनों ने पंजीकरण किया है। कलेक्टर अनुग्रह पी,मा.शा. तिपानखोली,पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह मा०शा० कन्या अनूपपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सलोनी सिडाना मा.शा.तिपानखोली में तथा वन मंडलाधिकारी जामसिंह भार्गव मा.शा.बरबसपुर में वालंटियर के रूप में सहभागिता करेगें। उक्त कार्यक्रम के दौरान गिफ्ट अ बुक के तहत प्रत्येक वालंटियर से शालाओं को प्रेरक पुस्तकें भेंट कर सकते है। इसके अतिरिक्त वालंटियर अपनी इच्छा से अन्य उपहार भी शाला को दे सकते हैं। मिल बांचे मध्य प्रदेश में पंजीकृत वालंटियर के अतिरिक्त भी अन्य लोगों से कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आग्रह किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...