https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

दिग्विजय की यात्रा को लेकर कांग्रेस की तैयारी बैठक सपंन्न



अनूपपुर। आगामी 30 अगस्त18 को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की यात्रा अनूपपुर को लेकर तैयारी बैठक  में पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि दिग्विजय सिंह  29 अगस्त की रात्रि 8 बजे सड़क मार्ग से अनूपपुर पहुचेंगे। रात्रि विश्राम कर 30 अगस्त को स्वसहायता भवन प्रांगण में कार्यकर्ताओं से मुलाकात, आमसभा एवं पंगत में संगत कार्यक्रम होगा। बिसाहू लाल सिंह ने जिले के विकास में दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर अपने प्रिय नेता के कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया। बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, प्रेमकुमार त्रिपाठी, रामनरेश गर्ग, गीता सिंह, करतार सिंह, रामखेलावन राठौर,धीरेन्द्र सिंह, राकेश गुप्ता, अजय सिंह, संतोष यादव, उदय प्रताप सिंह, राजू गुप्ता, धर्मेंद्र सोनी, अनिल पटेल, तेजभान सिंह, वृजेश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...