https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 21 अगस्त 2018

जिला अभियोजन कार्यालय सहित जिले भर में दिलाई गईसद्भावना की शपथ



अनूपपुर। भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री, संचार क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी की जयंती के मौके पर जिला न्यायालय के अभियोजन कार्यालय में २० अगस्त की सुबह ११ बजे न्यायालय में उपसंचालक अभियोजन एवं जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरी ने अभियोजन अधिकारियों, कर्मचारियों को भावनात्मक एकता व सद्भावना की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में हमेंत अग्रवाल(एडीपीओ) राकेश पांडेय (एडीपीओ) जितेन्द्र कुमार रजक, शैलेन्द्र जगेत, आलम हुसैन कादरी (एपीसीडी), विजयशंकर मिश्रा सहित अन्य सम्मिलित रहे। वहीं राजनगर में नगरवासियों ने सद्भावना का संकल्प लेते हुए राजीव गांधी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान लोगों ने राजीव गांधी के याद में उनके जीवनवृतांत पर प्रकाश डालकर उन्हें याद किया। जबकि बदरा जमुना में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर जिला महिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस महिला कमेटी ने संकल्प दिवस के रूप मनाया। भालूमाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में विचार गोष्ठी  रखी गई। जिसमें स्व. राजीव गांधी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर गांधी पर विस्तार से विचार रखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...