https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 25 अगस्त 2018

अनियंत्रित होकर टैक्टर पलटा मौके पर ही दबकर की चालक



अनूपपुर करनपठार थाना क्षेत्र के शहडोल पंडरिया मार्ग के बगदरा घाट पर तेज रफ्तार की ट्रैक्टर-ट्रॉली घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके नीचे आने से 19 वर्षीय वाहन मालिक व चालक संतोष सिंह गोंड पिता रामरतन सिंह निवासी विचारपुर थाना राजेन्द्रग्राम की मौत हो गई। बताया जाता है कि ट्रैक्टर ने गांव के अन्य लोग भी सवार थे, जो घायलावस्था में शहडोल और डिंडौरी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराए गए हैं। बताया जाता है कि कुछ ग्रामीणों को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली बगदरा घाट को उतर रही थी, तभी तेज रफ्तार की वाहन अनियंत्रित हो गई और ट्रैक्टर पलटी मार दी। जिसके नीचे आने से चालक की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके के लिए पहुंच रवाना हुई, जहां पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...