https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 18 अगस्त 2018

श्रीयंत्र मंदिर के महंत आचार्य महामंडेलश्वर स्वामी शुकदेवानंद की सत्ता सघंर्ष पर बगवत के तेवर

श्रीयंत्र मंदिर के महंत आचार्य महामंडेलश्वर स्वामी शुकदेवानंद की सत्ता सघंर्ष पर बगवत के तेवर
अनूपपुरपवित्रनगरी अमरकंटक नवनिर्माणाधीन श्रीयंत्र मंदिर के महंत आचार्य महामंडेलश्वर स्वामी शुकदेवानंद महाराज का गुरूवार 16 अगस्त की रात्रि 9 बजे हुए निधन तथा 17 अगस्त की दोपहर दी गई समाधि के उपरांत अमरकंटक में पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। जहां 18 अगस्त की शाम तक पुलिस ने पूरी नगरी में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही बाहर से आने वाले सभी शिष्यों की टोली पर भी पैनी निगाहें रखी गई। बताया जाता है कि महंत आचार्य महामंडेलश्वर स्वामी शुकदेवानंद महाराज के निधन के बाद उत्तराधिकार व मंदिर सम्पत्ति को लेकर स्थानीय शिष्यों सहित बाहर अन्य क्षेत्रों में महंत आचार्य महामंडेलश्वर स्वामी शुकदेवानंद महाराज के अन्य शिष्यों के बीच किसी प्रकार के कोई विवाद उत्पन्न न हो और नगर में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे, इसके लिए पुलिस ने 18 अगस्त की शाम से ही अमरकंटक में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था बना दी। यहां तक 18 अगस्त को बाहर से आए शिष्यों की टोली से मंदिर मसलों को शांतिपूर्ण समाधान करने की अपील की गई। वहीं सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, पुष्पराजगढ़ एसडीएम सहित तहसीलदार व अमरकंटक थाना को तैनात किया गया। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह का कहना है कि अभी तक अमरकंटक में शांति का माहौल बना हुआ है। मंदिर के आंतरिक मामलों में स्थानीय व बाहर से आए शिष्यों के बीच मंदिर परिसर में चर्चाएं चल रही है। स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है। लेकिन अबतक किसी प्रकार की विरोधाभासी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। विदित हो कि महंत आचार्य महामंडेलश्वर स्वामी शुकदेवानंद महाराज द्वारा भारतीय प्राच्य योग शोध संस्थान द्वारा निर्माणाधीन श्रीयंत्र महामेरू शक्तिपीठ स्वामी जी द्वारा बनवाया जा रहा था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...