https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 29 अगस्त 2018

संविधान पुस्तिका के होली जलाने पर गोंगपा ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन



9 अगस्त को संविधान पुस्तक के जलाने के विरोध में आयोजित की आमसभा
अनूपपुर देश की राजधानी दिल्ली के संसद मार्ग पर दिल्ली पुलिस के संरक्षण में भारत के संविधान की होली जलाने वाले देश द्रोहियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने तथा उनकी नागरिकता समाप्त करने की मांग में बुधवार 29 अगस्त को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं ने इंदिरा तिराहा पर आमसभा आयोजित कर सरकार  की अनदेखी पर जमकर तीखी प्रक्रिया जाहिर की। साथ ही शाम को रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर के नाम ज्ञापन को तहसीलदार ईश्वर प्रधान ने ज्ञापन ग्रहण किया, जिसे कलेक्टर तक पहुंचाने के आश्वासन दिए। अपने ज्ञापन में गोंगपा ने बताया है कि 9 अगस्त को भारत के संविधान की सरेआम होली जलाई गई तथा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के मुर्दाबाद के नारे लगा उन्हें अपमानित किया गया। जबकि संसद मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिल्ली पुलिस के बावजूद अम्बेडकर व संविधान मुर्दाबाद, एससीएसटी एक्ट पास करने वाले मुर्दाबाद और नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद का नारा लगाया गया। बावजूद देशद्रोहियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं गई है। जिसमें ज्ञापनकर्ताओ ने राष्ट्रपति से देशद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई मांग करते हुए नागरिकता समाप्त करने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...