https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

अटल की अस्थि कलश यात्रा को जगह जगह पुष्पांजलि अर्पित कर किय गया याद




 सभी राजनीतिक दलो व नगरवासियों ने श्रद्धांजलि दी
 अनूपपुर 16 अगस्त की शाम 5.05 मिनट पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन तथा उनकी अस्थियों के आमजनों के दर्शन के लिए आयोजित की गई अस्थि कलश यात्रा गुरूवार 23 अगस्त की रात 9.30 बजे जिले की पवित्रनगरी अमरकंटक पहुंची, जहां रात्रि विश्राम उपरांत शुक्रवार 24 अगस्त की सुबह आमजनों के दर्शन और माल्यार्पण कार्यक्रम के उपरांत नर्मदा मंदिर पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ अस्थि कलश की विदाई दी गई। अमरकंटक से प्रस्थान के बाद अस्थि कलश पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत मुख्यालय के स्वसहायता भवन पहुंची, यहां भी स्थानीय जनों ने अस्थि कलश के प्रति अपनी श्रद्धा समुन अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री के अस्थि कलश को आगे के लिए रवाना किया। दोपहर 1 बजे के आसपास अस्थि कलश यात्रा अनूपपुर जिला मुख्यालय पहुंची, जहां इंदिरा तिराहा पर आयोजित विशेष सभा स्थल पर रखी गई अस्थि कलश को नगरवासियों,सर्वदलीय राजनीति पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित अन्य ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अस्थि कलश आगे के लिए रवाना हुई। अस्थि कलश की रवानगी के दौरान नगरवासियों ने अस्थि कलश वाहन के साथ चलकर जबतक सूरज चांद रहेगा अटल तेरा नाम रहेगा। अटल बिहारी अमर रहे जैसे गगनभेदी नारे से गुंजायमान किया। लगभग 20 मिनट के आयोजित कलश यात्रा श्रद्धांजलि के दौरान हजारो लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुलिस की मार से आहत नाबालिग ने की आत्महत्या, दो पुलिसकर्मी निलंबित

  मामले की मजिस्ट्रेटरियल जांच जांच के बाद होगी कार्रवाई अनूपपुर। पुलिस की प्रताड़ना से आहत कोतमा थाना क्षेत्र के 16 वर्षीय हैप्पी पुत्र म...