https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 20 अगस्त 2018

एकलव्य आवासीय विद्यालय के 7 कर्मचारियों को 6 माह से नही मिला वेतन



आर्थिक तंगी से परेशान कर्मचारियों ने अन्यंत्र पदस्थापना की कि मांग
अनूपपुर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में पदस्थ स्थाई कर्मी 6 एवं 1 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को बीते ६ माह से वेतन नही मिल सका है। जिस संबंध में कर्मचारियों द्वारा लगातार प्राचार्य, सहायक आयुक्त, जिला पंचायत सीईओ एवं कलेक्टर को लिखित आवेदन देते हुए वेतन दिलाए जाने मांग की गई। लेकिन अब तक इस ओर जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की। जहां बीते 6 माह से वेतन नही मिलने के कारण 7 कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना लगातार करना पड़ रहा है।
बजट मिलने पर वेतन का दिया गया था आश्वासन
जानकारी के अनुसार एकलव्य आवासीय विद्यालय में 7 कर्मचारियों को नियुक्ति दिनांक से मजदूरी मद आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के डीडीओ के माध्यम से स्थाई कर्मियो एवं दैनिक वेतन भोगीयो का भुगतान किया जाता था। जहां वित्तीय वर्ष 2018-19 से मजदूरी मद में बजट न देने के कारण 7 कर्मचारियों को माह मार्च 2018 से अब तक वेतन नही मिल सका है। जबकि नियमित कर्मचारियों का वेतन भुगतान आदर्श उमा. विद्यालय के डीडीओ से आज भी किया जा रहा है। वहीं स्थाई एवं दैनिक कर्मियो का वेतन हेतु मजदूरी मद में बजट देना रोक दिया गया है।
सीएम हेल्प लाईन सहित मुख्यमंत्री से हुई शिकायत
एकलव्य विद्यालय के स्थाई व दैनिक वेतन भोगियों को बीते 6 माह से वेतन न मिलने के कारण भृत्य भान सिंह ने सीएम हेल्प लाईन नंबर 6728098, देवेन पुरी गोस्वामी सीएम हेल्पलाईन नंबर 6669252 एवं रसोईयां परशुराम केवट द्वारा सीएम हेल्मलाईन नंबर 6672341 में सीएम हेल्पलाईन में भी शिकायत की थी, लेकिन अब तक कर्मचारियों के वेतन भुगतान संबंधी किसी तरह की कार्यवाही नही की जा सकी है। वहीं 6 माह से लगातार वेतन नही मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे कर्मियों ने जन आर्शिवाद यात्रा में अनूपपुर पहुंच मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंप वेतन दिलाए जाने की मांग की गई थी। वहीं एकलव्य में पदस्थ सातों कर्मचारियों ने अन्यंत्र पदस्थापना करने की मांग की है जिससे समय पर वेतन भुगतान हो सके।
इनका कहना है
मुझे जानकारी मिली है, मामले की जांच कराकर जल्द ही वेतन का भुगतान कराया जाएगा।
अनुग्रह पी, कलेक्टर अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...