https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर ७ दिन का राजकीय शोक



प्रभारी मंत्री संजय पाठक ने दी अश्रुपुरित श्रधांजलि
१७ अगस्त को समस्त शासकीय कार्यालय एवं संस्थान के साथ शासकीय व अशासकीय विद्यालय बंद रहेंगे

अनूपपुर। भारत रत्न पं.अटल बिहारी वाजपेयी के निधन में शासन ने ७ दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। १७ अगस्त को  राज्य शासन के समस्त शासकीय कार्यालय एवं संस्थान के साथ शासकीय व अशासकीय विद्यालय बंद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि स्व.अटल बिहारी वाजपेयी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके है। आपके निधन पर राज्यमंत्री सूछम लघु एवं मध्यम उद्यम (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजय पाठक ने शोक व्यक्त करते हुए अश्रुपुरित श्रधांजलि दी है। श्री पाठक ने कहा आज नश्वर शरीर के रूप में भले ही अटल जी हम सब को विक्षोभ का यह कठिन समय दे गए, किन्तु उनका सम्पूर्ण जीवन हमारे लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। अटल जी देश की राजनीति के वह प्रकाशपुंज थे जो सदैव देदीप्यमान थे,हैं और हमेशा रहेंगे। दुनिया में उदारवादिता,स्पष्ठवादीता और सिद्घांतों की राजनीति की जब भी बात होगी अटल जी सदैव शीर्ष उदाहरण बनेंगे। अटल जी हमारे बीच नहीं हैं किंतु उनके आदर्श, कर्तव्य,वाकपटुता, मृदुभाषिता सदैव हम सभी को कर्तव्यबोध कराती रहेगी। दलों की सीमाओं से परे जिनका सम्मान पूरा देश करता है हर दिल अजीज अटल जी आप सदा हमारे दिलों में अजर अमर अटल रहेंगे। अश्रुपूरित भावभीनी शृद्घांजलि।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...