https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 18 अगस्त 2018

पशु तस्करी का फरार एक आरोपी गिरफ्तार, ७ अब भी फरार



पशु तस्करी का फरार एक आरोपी गिरफ्तार, ७ अब भी फरार
अनूपपुर। कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करी मामले में ८ फरार आरोपियों में एक आरोपी अशोक नायक पिता शेरा नायक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार ५ अगस्त को ग्राम सकरा के पास पशु तस्करी में लगे ट्रक क्रमांक एमपी १९ एचए ०९६६ में लोड ४ नग पड़वा, १२ नग भैस को बूचड़ खाने ले जाते समय दो आरोपियों शहनवाज अहमद उम्र २६ वर्ष निवासी अकबरपुर एवं राम प्रसाद उम्र २५ वर्ष निवासी सकरा सहित ट्रक व १६ नग पशुओं जब्त किया गया, वहीं मौके ८ आरोपी फरार हो गए थे। जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ म.प्र. पशु परीक्षण अधिनियम १९६९ की धारा ६, ६क, , १०,११ घ, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम १९६० तथा वाहन स्वामी को भी ६६/१९२ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जहां १८ अगस्त को सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे ने फरार आरोपी अशोक नायक पिता शेरा नायक उम्र २५ वर्ष निवासी सकरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं अब भी ७ आरोपी जिनमें पप्पू मुसलमान, पिंटू मूसलमान निवासी धनपुरी, शेरा नायक निवासी सकरा, शहजाद मुसलमान, आयुब मुसलमान निवासी इलाहाबाद, भोला नायक उर्फ सरवन निवासी सकरा फरार बताए जा रहे है, जिनकी पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...