https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 28 अगस्त 2018

उपजिलाध्यक्ष ने किया आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान



अनूपपुर। आवेदकों की समस्याओं को शांतिपूर्वक सुनने मात्र से ही आवेदकों का दर्द आधा हो जाता है। जनसुनवाई लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान का माध्यम है। अनूपपुर मुख्यालय में प्रति सप्ताह की भाँति ही इस बार भी साप्ताहिक जनसुनवाई हुई। उपजिलाध्यक्ष ऋषि कुमार सिंघई ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित निदान किया। जनसुनवाई में ग्राम बरगवां कीे आशा मिश्रा ने पुस्तैनी हनुमान मंदिर में हिस्सा दिलाए जाने के संबंध में, ग्राम पिपरहा पुष्पराजगढ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा ना मिलने के संबंध में, ग्राम मेडियारास के शिवदयाल कोल ने विवाह सहायता दिलाए जाने के संबंध में आदि सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...