https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 25 अगस्त 2018

बिना सक्षम स्वीकृति के राशि का आहरण होने पर की जाएगी अनुशासनात्मक कार्यवाही- कलेक्टर



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों एवं आहरण एवं संवितरण अधिकारी को सचेत करते हुए निर्देश दिए हैं कि जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख/आहरण संवितरण अधिकारी मध्यप्रदेश वित्तीय शक्ति पुस्तिका भाग एक एवं भाग दो में प्रत्योजित शक्तिओं के अनुसार एवं शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कोषालय/बैंक से राशि का आहरण करें। बिना सक्षम स्वीकृति/अनुमोदन के कोई भी राशि की आहरण एवं संवितरण तथा अन्य स्वीकृतियॉ/आदेश जारी नही करें। यदि ऐसा पाया जाता है कि, बिना सक्षम स्वीकृति के राशियॉ आहरित की गई है अथवा आदेश जारी किया गया है तो, सबंधित कार्यालय प्रमुख/आहरण संवितरण अधिकारी के विरूद्घ मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम, १९६६ के तहत आर्थिक अनियमितता मानते हुए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...