https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 20 अगस्त 2018

बाइक सवार ने रेलवे फाटक को तोड़ा,पौने घंटा बंद रहा आवागमन,लगा जाम



अनूपपुर। नगर के मध्य से गुजरी कटनी -बिलासपुर रेल लाईन तथा लोगों की आवाजाही के लिए बनी फाटक पर सोमवार 20 अगस्त की सुबह उस समय नई मुसीबत बन गई, जबकि शटल सवारी गाड़ी के लिए गेटमैन द्वारा बंद किए गए रेलवे फाटक को कोतवाली थाना क्षेत्र के कांसा गांव निवासी बाइक सवार ने बंद रेलवे फाटक के नीचे से बाइक निकालने के दौरान अपने कंघे की ताकत से फाटक बेरिकेट को उठाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसमें बेरिकेट लीवर के पास जोड़ पर बेरिकेट टूटकर टेढ़ हो गया और लगभग पौने घंटा तक लिए रेलवे फाटक ब्रेकडाउन हो गया। फाटक के क्षतिग्रस्त होते ही बाइक सवार अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान गेटमैन ने बाइक नम्बर नोट कर घटना की सूचना रेलवे स्टेशन प्रबंधक अनूपपुर को दी, जहां सुधार के लिए तकनीशियों का दल रेलवे फाटक पहुंचा। लेकिन सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार होने के कारण जिला अस्पताल आने वाले मरीजों, कार्यालय जाने वाले शासकीय सेवकों, कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित अन्य कार्यो से अनूपपुर मुख्यालय आने वाले हजारो वाहन चालकों सहित नगरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...