https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 22 अगस्त 2018

अवैध गिट्टी परिवहन करते पकड़े तीन हाईवा, मप्र छग सीमा से कर रहे थे परिवहन

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन की लगातार मिल रही सूचना पर मंगलवार की रात खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटेल ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान म.प्र.-छत्तीसगढ़ सीमा के बिजौरी व गौरेला गांव के पास अवैध गिट्टी के परिवहन करते तीन हाईवा वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की। जिसमें वाहन चालकों से परिवहन सम्बंधी कागजात की मांग पर चालकों द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। खनिज निरीक्षक ने सभी वाहनों एमपी 65 जीए 1447, एमपी 65 जीए 1194 तथा सीजी 16 सीएच 9877 को जब्त करते हुए राजेन्द्रग्राम थाने को सुपुर्द किया। खनिज निरीक्षक का कहना है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान तीनों वाहनों को एक साथ अवैध गिट्टी परिवहन करते पकड़ा गया है। जांच रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...