https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 15 मई 2018

सुहाग व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना लिए बरगद के फेरे लेकर बाधा रक्षासूत्र

अनूपपुर। सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ अमावस्या पडऩे के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिलेभर में महिलाओं ने वट सावित्री अमावस्या की विशेष पूजन अर्चन की। वट वृक्षों के नीचे महिलाओं ने अमर सुहाग के साथ परिवार की सुख-समृद्धि और खुशियों की कामना लिए बरगद के तनों के फेरे लेकर अक्षयसूत्र के धागे अर्पित किए। वहीं मंदिरों में विशेष
पूजा अर्चना कर अपने पति की लम्बी आयु की कामना की। वट सावित्री अमावस्या को लेकर महिलाओं ने सुबह ही नए वस्त्र धारण कर पूजा की थाली सजाकर आसपास के पीपल के वृक्षों के पास एकत्रित हुई, जहां श्रद्धा और कामनाओं के साथ पूजा अर्चना कर रीति अनुसार मीठे पकवान, चना दाल, फल का भोग लगाया गया। मान्यताओं के अनुसार वट सावित्री व्रत सौभाग्य को देने वाला और संतान की प्राप्ति में सहायता देने वाला व्रत माना गया है। भारतीय संस्कृति में यह व्रत आदर्श नारीत्व का प्रतीक माना गया है। जबकि वट और सावित्री महत्ताओं को भी स्वीकार कर इसे मनाया जाता है। कथाओं के अनुसार सावित्र अपने अल्पायु पति सत्यवान के प्राण यमराज से वापस लाने में सफल हुई थी। वहीं वट वृक्ष को बह्मा, विष्णु और महेश के निवास स्थल को माना है। वट सावित्री पूजा के दौरान अनूपपुर मुख्यालय के शिवमंदिर, इंदिरा तिराहा स्थित वट वृक्ष, तिपान नदीतट स्थित शिवमंदिर, तथा सामतपुर मंदिरों में महिलाओं की पूजा की भीड़ जुटी रही। वहीं कोतमा के रेलवे कॉलोनी, ठाकुर बाबा धाम, बस स्टैंड के पीछे दुर्गा मंदिर, शारदा मंदिर, धर्मशाला, उपर टोला सहित अन्य जगहों पर महिलाएं पूजा करती देखी गई। इसके अलावा भालूमाड़ा में भी वट सावित्री व्रत के मौके पर महिलाओं ने वट वृक्ष के नीचे एकत्रित होकर अपने पति की लंबी उम्र की मंगलकामना लिए वृक्ष की विधिवत पूजा अर्चना करते हुए फेरे लगाए। सुहागिन महिलाएं पूजन सामग्री में चना गुड़ आमं, सूत, नारियल और गुड़ के पकवान के साथ धूप दीप नैवेद्य से वटवृक्ष का विधिवत पूजा करते हैं व कच्चे सूत से 12 फेरे लगाते हैं। पूजा के बाद वटवृक्ष के नीचे ही महिलाएं नींबू का शरबत पीती हैं व शाम के समय प्रसाद के रूप में आम का रस गुराम पूड़ी बनाकर उसका सेवन करती हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...