https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 12 मार्च 2020

हाईस्कूल गणित परीक्षा में 1 नकल प्रकरण दर्ज

अनूपपुर प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.अनूपपुर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. द्वारा 12 मार्च को हाई स्कूल की गणित विषय की परीक्षा जिले में 1 नकल प्रकरण बनाये गये है। इस परिक्ष में 11761 परीक्षार्थी में से 11268 परीक्षार्थियों ने शमिल हुए। 493 परीक्षार्थियों अनुपस्थित रहे। परिक्षा के दौरान उडऩदस्ता प्रभारी जिला शिक्षा अध्यिकारी ने शा.उ.मा.वि.रामनगर कालरी में 1 नकल के प्रकरण दर्ज बनाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...