https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 11 मार्च 2020

पेंड्रा से कटनी जा रही कार तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना ग्रस्त,कोई हताहत नही

अनूपपुरपेंड्रा (छग) से कटनी जा रही कार जैतहरी थाना के ग्राम लपटा के पास तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है, कार चकनाचूर हो गई। बुधवार को सतना जिले के प्रभात विहार निवासी राहुल जैन निजी कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 2908 से दोपहर पेंड्रा (छग) से कटनी जा रहे थे जैतहरी थाना के ग्राम लपटा के पास तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना ग्रस्त जिसमे 3 लोगो के सवार की जानकारी है। दुर्घटना में तीनो को हल्की चोटे आई, जिन्हे प्राथमिक उपचार दिया गया। घटना की जानकारी नही मिल सकी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...