https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 23 मार्च 2020

झमाझम बारिश अमरकंटक के तापमान में गिरावट के साथ सर्द का बना माहौल

अनूपपुर के आसमान में छाए काले बादल, बारिश की सम्भावना
अनूपपुर मौसम में बार बार आ रही तब्दीली से बारिश का सिलसिला टूटता नजर नहीं आ रहा है। जिसके कारण मार्च माह की निकट समाप्ति के बाद भी मौसम में ठंडक बरकरार है। 23 मार्च की दोपहर अमरकंटक में लगभग आधा घंटा झमाझम बारिश हुई। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है। वहीं वातावरण में ठंडक सा माहौल बन आया है। लोगों का कहना है कि मौसम का यही स्थिति बनी रही तो अप्रैल माह में भी गर्मी की जगह बारिश सा माहौल बना रहेगा और ठंडक बरकरार रहेगी। एक ओर जहां अमरकंटक सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई, वहीं अनूपपुर के आसमान में काले बादलों की उमड़ घूमड़ बनी हुई है। हल्की तेज हवाओं से मौसम में ठंड सा वातावरण बन आया है। सम्भावना जताई जा रही है कि रात के समय बारिश होगी। अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग अधिकारी एसएस मिश्रा का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने दवाब के कारण अभी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। अनूपपुर में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री तथा न्यूनतम 17 डिग्री रिकार्ड किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...