https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 16 मार्च 2020

एक माह में जिले की यातायात व्यवस्थाओं में दिखेगा बदलाव- यातायात प्रभारी

अव्यवथित खड़े ऑटो,हॉकर्स जोन एवं सड़को को अतिक्रमण मुक्त करना प्राथमिकता

अनूपपुर जिले में यातायात को व्यवस्थित किए जाने एवं लोगो में यातायात के प्रति जागरूकता फैलाने सहित वाहन चालको को यातायात नियमो के पालन हेतु यातायात प्रभारी स्वेता शर्मा ने 16 मार्च को पत्रवर्ता कर यातायात को व्यवस्थित करने हेतु सुझाव एवं समस्या के निदान के संबंध में चर्चा की गई। जिला मुख्यालय में इंदिरा तिराहा, शंकर मंदिर चौराहा,बस स्टैण्ड एवं सामतपुर तिराहे में अव्यवस्थित खड़े ऑटो एवं टैक्सी वाहन के कारण सड़को पर लगने वाले जाम से अवगत कराया गया साथ ही जिला मुख्यालय में वाहन पार्किंग एवं ऑटो स्टैण्ड न होना इसका कारण माना गया, जिस पर यातायात प्रभारी ने कुछ स्थानो पर अस्थाई ऑटो स्टैण्ड बनाने के साथ ही सड़क के किनारे लगने वाले ऑटो को व्यवस्थित करने की बात कही गई। वहीं कोतवाली थाना चौराहा से रेलवे स्टेशन तिराहे तक लगने वाली दुकान दारो द्वारा समान सड़क तक फैला कर मार्ग को संकीर्ण होने से बाधित होती आवागमन को व्यवस्थित रहने, सड़को के किनारे लगे हाथ ठेला एवं पान ठेलो को व्यवस्थित करने तथा हाकर्स जोन पर हुए अवैध अतिक्रिमण को हटाने के लिए नपा से पत्रचार कर हाथ ठेला चालको के लिए स्थान सुरक्षित करने के संबंध मे चर्चा की गई। वहीं नगर के व्यवस्तम मार्गो में भारी वाहनो के प्रवेश निषेध के लिए सूचना बोर्ड लगाकर जागरूकता लाने की बात कही गई। इसके साथ ही कोतवाली चौराहा से लेकर सामतपुर तिराहे तक लगने वाले जाम एवं सड़क पर खड़े वाहन को हटाए जाने की मांग की गई। जिस पर यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने पूरे जिले में यातायात को व्यवस्थित करने एवं लोगो में यातायात के प्रति जागरूकता लाए जाने के लिए एक माह का समय मांगा है। जिस पर उन्होने कहा की एक माह बाद जिले की यातायात व्यवस्था में किए जा रहे सुधार लोगो के सामने दिखने लगेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...