https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 31 मार्च 2020

कोरोना स्क्रीनिंग अब तक 5707 व्यक्तियो को किया गया होम क्वॉरंटीन,222508 की गई जांच

कोरोना स्क्रीनिंग अब तक 5707 व्यक्तियो को किया गया होम क्वॉरंटीन,222508 की गई जांच
अनूपपुर कोरोना स्क्रीनिंग का कार्य स्वास्थ्य दल घर-घर जाकर कर रहा है, इसके साथा ही जिला चिकित्सालय में बाहर से आये लोगो की स्क्रीनिंग की जा रही है। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्थ अधिकारी बीडी सोनवानी ने बताया कि जिले में अब तक 222508 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुका है जिनमे 5707 व्यक्तियों को होम क्वॉरंटीन किया गया है। इसमे 30 मार्च तक अनूपपुर विकासखंड में 64902 व्यक्तियों की जाँच की गई, जिनमे से 921 व्यक्तियों को होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किया गया। विकासखंड में 423 व्यक्तियों में सर्दी, व्यक्तियों में 290 खाँसी, 132 व्यक्तियों में सर दर्द, 11 में साँस लेने में तकलीफ की शिकायत पाई गई। जैतहरी विकासखंड में 37023 व्यक्तियों की जाँच की गई, जिनमे से 554 व्यक्तियों को होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किया गया। 151 व्यक्तियों को सर्दी, 59 व्यक्तियों में खाँसी, 78 व्यक्तियों में सर दर्द, 1 में साँस लेने में तकलीफ की शिकायत रही। कोतमा विकासखंड में 6087 व्यक्तियों की जाँच के दौरान 1124 व्यक्तियों को होम क्वॉरंटीन 95 व्यक्तियों में सर्दी, 90 व्यक्तियों में खाँसी, 30 व्यक्तियों में सर दर्द, 10 में साँस लेने में तकलीफ रही। इसी प्रकार पुष्पराजगढ़ विकासखंड में 114046 व्यक्तियों की जाँच मे 3108 व्यक्तियों को होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किया गया। 660 व्यक्तियों में सर्दी, 519 व्यक्तियों में खाँसी, 233 व्यक्तियों में सर दर्द एवं 31 में साँस लेने में तकलीफ होने पर आवश्यक दवाई दी गई।
33 सेक्टर एवं ग्रामवार स्वास्थ्य दल का गठन
कोरोना संक्रमण नियंत्रण रोकथाम एवं बचाव, नोडल मेडिकल ऑफसर डॉ.आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य जाँच हेतु जिले में 33 सेक्टर दल एवं ग्रामवार दलों का गठन किया गया है। ग्रामवार दलों में आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को भी शामिल किया गया है। स्वास्थ्य जाँच के साथ ये दल आमजनो में जागरूकता लाने एवं अपेक्षित आचरण को अपनाने हेतु प्रेरित करने एवं समझाइश देने का भी कार्य कर रहे हैं। दलों को स्वयं भी स्वास्थ्य मानको का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...