https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

यमराज बने ओवरलोड ट्रक: फिटनेस–बीमा समाप्त, लाखों का टैक्स बकाया, ओवरलोड धान परिवहन कर रहें ट्रक

 


यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात विभाग भले ही रोज-रोज छोटी–मोटी कार्रवाई कर अपनी जिम्मेदारी पूरी होने का दावा करता हो, लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। धान उपार्जन के दौरान परिवहन में लगे ओवरलोड और दस्तावेजविहीन ट्रकों पर न तो कार्रवाई की जा रही है और न ही विभाग द्वारा कोई कठोर कदम उठाया गया है। क्षमता से दोगुना धान लादकर चल रहे ये यमराज रूपी ट्रक आम लोगों की जान के लिए खतरा बन गए हैं।

ऐसा ही एक मामला तब सामने आया, जहां क्षमता से अधिक धान लोड़ कर सड़कों में दौड़ रहे यमराज रूपी ट्रकों को परिवहन विभाग वा यातायात पुलिस द्वारा छूट दे रखी है। जिस पर कार्यवाही करने से बचते आने कई सवाल खड़े हो गये है। जबकि यह ट्रके बिना परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण सहित लाखों का बकाया टैक्स  के बावजूद ओव्हजरलोड़ एवं ओव्हटर हाईट धान लोड़ कर सड़कों पर फर्राटा मार रहे है। 

यह है मामला

धान उपार्जन के दौरान धान परिवहन में लगे ट्रकों को परिवहनकर्ता बृजेश पांडेय द्वारा क्षमता से अधिक ओव्हरहाईट धान भरवाया जा रहा है। जबकि डीएसओं अनूपपुर के पत्र क्रमांक 18 जुलाई 2024 को जारी कर म.प्र. स्टे.ट सिविल सप्ला़ईज कॉपोरेशन लिमिटे अनूपपुर के जिला प्रबंधक, कनिष्ठं आपूर्ति अधिकारी समस्त , म.प्र. वेयर हासिंग एण्डल लॉजिटिक्सप कॉर्पोरेशन अनूपपुर के जिला प्रबंधक को पत्र जारी कर खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ताध संरक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल का कार्यालयीन पत्र 18  जुलाई 2024 का हवाला देते हुए स्थागनीय /एलआरटी/ एचएलआरटी/ अन्न दूत योजना अंतर्गत आंवटित राशन सामग्री के परिवहन हेतु म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन एवं म.प्र. राज्यत सहकारी विपणन संघ द्वारा अनुबंधित वाहनों में परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित क्षमता से अधिक मात्रा में परिवहन नही कराये जाने तथा परिवहनकर्ताओं से किए गए अनुबंध अनुसार ही वाहनों को निर्धारित भर क्षमतानुसार सामग्री भर कर परिवहन करने के निर्देश दिये थे। लेकिन अनूपपुर धान उपार्जन में परिवहनकर्ता द्वारा संचालनालय एवं जिले के आदेश को दर किनार कर ट्रकों में धान का परिवहन क्षमता से अधिक करवाया जा रहा है।

बिना दस्ता वेजों के ओव्ह र लोड़ दौड़ रही धान से लदी ट्रक

पूरे मामले में धान के परिवहन में लगे ट्रक बिना दस्तावेजों एवं लाखों के बकाया टैक्सा को जमा किये ओव्हकर लोड़ और ओव्हेरहाईट ट्रकें सड़कों पर दौड़ रही है। परिवहनकर्ता द्वारा धान के परिवहन में लगाये गये ट्रकों जिनमें ट्रक क्रमांक सीजी 15 डी 6591 का लगभग 25 हजार रोड़ टैक्सं बकाया है। ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3511 का फिटनेस 26 अगस्ता 2025 को खत्म हो चुका है साथ ही 33 हजार 300 रोड़ टैक्सन जमा नही किया गया, ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 1598 का परमिट वर्ष 2023 को एक्सकपायर हो चुका है साथ ही 2019 में परमिट तथा वर्ष 2020 को बीमा खत्म1 हो चुका है, इसके साथ ही वर्ष 2020 से रोड़ टैक्सस ही जमा नही किया गया है। ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 1950 का  2023 में फिटनेस, 2022 में बीमा खत्मस हो चुका है, वहीं 30 अप्रैल 2024 से रोड़ टैक्सम बकाया है। ट्रक क्रमांक एमपी18 जीए 4488 को लगभ्भ ग 34 हजार रोड़ टैक्सि बकाया है। ट्रक क्रमांक एमपी 53 एचए 1798 का 2023 से फिटनेस खत्म8 हो चुका है जबकि वर्ष 2022 के बाद से अब तक रोड़ टैक्सा बकाया है। ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 8688 में  22 नवम्ब र 2025 से फिटनेस तथा 9 नवम्ब र 2025 को बीमा खत्म  हो चुका है। ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 7988 का फिटनेस 2 अक्टूटबर 2025 से तथा बीमा 17 अगस्त  2025 को खत्मै हो चुका है। ट्रक क्रमांक एमपी 53 एचए 1798 में फिटनेस 31 अगस्तय 2023 को खत्मा तथा 2022 से अब तक रोड़ टैक्सप बकाया है। ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 2875 जिसका फिटनेस 26 जून  2025 को बीमा 8 अप्रैल 2025 को खत्मक हो चुका है, वहीं 30 जून 2024 के बाद से रोड़ टैक्स‍ बकाया है।  ट्रक क्रमांक सीजी 16 ए2491 का रोड़ टैक्स् वर्ष 2023 से जमा नही है। इसके साथ ही एमपी 18 जीए 3510 का रोड़ टैक्सग 34 हजार बकाया, सीजी 31 ए 6181 का एक तिमाही टैक्सी 9500 रूपये बकाया है। अंत में ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3511 जिसका फिटनेस 26 अगस्त  2025 को खत्मक हो चुका है, वहीं 34 हजार रोड़ टैक्स् बकाया है।

24 घंटे सड़कों पर यातायात पुलिस की जांच पर सवाल

जहां जिले के चारों दिशाओं के हाइवे में चेकिंग लगाकर वाहनों की जांच कर रहे है। लेकिन उपार्जन कार्य में धान के परिवहन हेतु लगे ट्रके बिना फिटनेस, बीमा, परमिट, प्रदूषण के खत्मि होने तथा रोड़ कई लाखों रूपये टैक्स बकाया होने पर अब तक कोई जांच नही की गई। इतना ही धान लोड़ ट्रके ओव्हकर लोड़ होने के साथ ओव्हपर हाईट होने के कारण जर्जर हो चले ट्रक सड़कों पर हादसों निमंत्रण देते हुए दौड़ रही है। लेकिन परिवहन विभाग के साथ ही यातायात विभाग इस पर कोई ध्या्न नही दे रहा है।

अनुबंध की कंडिकाओं का उल्लंयघन

नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा धान परिवहन के लिए किए गए अनुबंध की कंडिकाओं साफ लिखा है कि सभी वाहन दस्तावेजों सहित पूर्णतः वैध होने चाहिए। लेकिन प्रभारी जिला प्रबंधक सुनीता सोरते द्वारा बिना दस्तावेज जांच के परिवहनकर्ता से अनुबंध किए जाने से विभाग की कार्यप्रणाली कटघरे में है। नियमों के तहत दस्तावेज अधूरे या समाप्त होने पर अनुबंध रद्द किया जाना चाहिए था और परिवहनकर्ता पर कार्रवाई होनी चाहिए थी, लेकिन इसके उलट 1 दिसंबर 2025 से शुरू हुई खरीदी में बिना टैक्स जमा, बिना फिटनेस, बिना बीमा और ओवरलोड ट्रक खुलेआम सड़कों पर धड़ल्ले से चल रहे हैं। जिले में धान परिवहन के नाम पर नियमों की खुली धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सवाल यह है कि क्या प्रशासन कार्रवाई करेगा या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही इसकी नींद खुलेगी?।

यातायात प्रभारी अनूपपुर विनोद दुबे ने का कि यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर बिना दस्तावेजों तथा बकाया टैक्स के ट्रकों की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यमराज बने ओवरलोड ट्रक: फिटनेस–बीमा समाप्त, लाखों का टैक्स बकाया, ओवरलोड धान परिवहन कर रहें ट्रक

  यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए य...