https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 21 मार्च 2020

पानी समस्या महिलाएं पहुंची कॉलरी कार्यालय, 1 सप्ताह में टैंकर सुधार का दिया आश्वासन

न्यू डोला पुनर्वास कॉलोनी में 5 दिनों से नहीं पहुंच रहा पानी

राजनगर। हसदेव क्षेत्र अंतर्गत राजनगर खुली खदान परियोजना द्वारा न्यू डोला पुनर्वास ग्राम बसाया गया है, जहां पर प्रबंधन द्वारा पानी टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति कराई जाती है। एसईसीएल के टैंकर जो खराब होने के कारण ब्रेकडाउन हो चुके हैं, जिसके कारण पुनर्वास कॉलोनी में पिछले चार-पांच दिनों से पानी नहीं पहुंच सका है। जलापूर्ति नहीं होने से परेशान कॉलोनी की महिलाएं 21 मार्च को डोला फिल्टर प्लांट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। जहां लगभग 2 घंटे तक धरना पर बैठे रहने के बाद किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने पर सभी महिलाएं राजनगर ओसीएम सब एरिया प्रबंधन कार्यालय पहुंची। महिलाओं की भीड़ देखकर प्रबंधन ने क्षेत्र में कोरोना के बचाव एवं सुरक्षा को देखते हुए तत्काल आश्वसन दिए, एवं कोरोना के प्रभाव में सावधानी बरतते हुए महिलाओं को सुरक्षा की जानकारी भी दी। कॉलरी अधिकारियों ने महिलाओं को ब्रेकडाउन हो चुके पानी टैंकर को आगामी 1 सप्ताह के भीतर सुधार करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही रामनगर में निजी पानी टैंकर के माध्यम से कराए जा रहे वितरण व्यवस्था में 5 टैंकर पानी देने की बात कही। अधिकारियों के आश्वासन पर महिलाएं मान गई। वहीं कॉलरी प्रबंधन ने बताया कि लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से जल्द ही पानी की उचित व्यवस्था भी कराया जाएगा। ताकि यह अस्थायी समस्या दूर की जा सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...