अनूपपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण विभिन्न स्थानों में पाये जाने से प्रदेश
में भी कोरोना वायरस की संक्रमण की होने से विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पवित्र नगरी
अमरकंटक की माँ नर्मदा मंदिर को आगामी आदेश तक आम श्रृद्घालुओं के लिए बंद किया
गया है।
शनिवार को
नर्मदा मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से
स्थानीय लोगों व मंदिरों आश्रमों के
व्यवस्था से जुड़े लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आगामी आदेश तक आमजन और
दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया है।
शुक्रवार को
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने भी अपील की थी। उन्होने 31 मार्च
तक माँ नर्मदा मंदिर एवं अन्य मंदिरों में दर्शन हेतु अमरकंटक न आने तथा माँ
नर्मदा की आराधना एवं धार्मिक कार्य अपने-अपने निवास स्थान से ही करने की सलाह दी।
साथ ही 31 मार्च के बाद की स्थिति की समीक्षा उपरान्त पृथक से निर्देश
जारी करने की बात कहीं थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें