https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 13 मार्च 2020

सांई मंदिर में धूमधाम से मना ९वां स्थापना दिवस

अनूपपुर तिपान नदी के तट पर स्थित सांई मंदिर के 9वां स्थापना दिवस 13 मार्च को धूमधाम से मनाए गया। सांई धाम कमेटी द्वारा दोपहर में विधि विधान से पूजा हवन किया गया,मंदिर प्रांगण में भक्ति व संगीतमई कार्यक्रम समाबाधा इस दौरान विशाल भंडारा का आयोजन गया। बड़ी संख्या में भक्तो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर भक्ति संगीत का आनंद उठाया। समित ने नगर एवं बाहर से भक्तों का आभार व्यक्त किया है,जिन लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया एवं शांति व्यवस्था बनाई रखी। उन सभी के सहयोग के बगैर इतना बड़ा आयोजन संभव नहीं था। आगे भी ऐसे आयोजन में हमें ऐसा ही सहयोग मिलता रहे यही हमारी आशा है। इस आयोजन में यातायात पुलिस का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने आवागमन में विशेष योगदान दिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...