https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 16 मार्च 2020

पुलिस अधीक्षक के दरबार में कर्मचारियों ने किया संवाद, सुनाई समस्याएं

जनसंवाद आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को भी दूर करने दिए निर्देश

अनूपपुरदेशभक्ति जनसेवा का जज्बा लिए 24 घंटे अपने ड्यूटी पर कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का दुख दर्द जानने और समझने के लिए 16 मार्च को पुलिस कप्तान किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने थाना बिजुरी में पुलिस दरबार आयोजित कर अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। साथ ही उसके समाधान के लिए आश्वस्त भी किया। इस अवसर पर एसडीओपी एसएन प्रसाद, थाना प्रभारी संजय पाठक सहित समस्त पुलिस स्टाफ  मौजूद रहें। पुलिस दरबार में अधिकारियों के समक्ष पुलिस शासकीय सेवकों ने हर समस्या को खुलकर बयां किया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी कर्मचारियों को बेहिचक अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों से उनके रहन सहन और परिवारिक समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया। इस मौके पर पुलिस कर्मचारियों ने वेतन विसंगति, आवासों की कंडम स्थिति, मकानों के छत टपकने, थाने में बल की कमी, अवकाश, वेतन आहरण सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर पुलिस कप्तान ने  सभी पुलिस सेवकों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने की बात कही। साथ ही कहा जो कर्मचारी अपराधों से संबंधित विवेचना की जानकारी नहीं रखते हैं ऐसे कर्मचारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ज्यादा काम करने का प्रयास करें। बिजुरी थाना क्षेत्र के अपराधों की समीक्षा करते हुए सामान्य वारंट, 5 साल के पुराने प्रकरणों, सीसीटीएनएस, महिला अपराध  के प्रकरणों की जानकारी ली। गुम इंसानों के प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई करते हुए उनकी तलाशी पूर्ण कर परिजनों को सुपुर्द करने तथा क्षेत्र में आपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं  महिला एवं 18 वर्ष से कम बच्चों की शिकायत जांच के लिए एक बालमित्र रूम बनाने के निर्देश दिए, ताकि पीडि़ता को बैठाकर उनसे पूछताछ की जाए सके। इस मौके पर पुसिल अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बिजुरी के निर्माणाधीन नवीन भवन का भी निरीक्षण किया। थाना प्रभारी को समय-समय पर जनसंवाद आयोजित कर जनता के बीच पहुंचने का भी निर्देश थाना अधिकारियों को दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...