https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 15 मार्च 2020

फर्जी नाम से नौकरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोनों भाई एक दूसरे के नाम अलग अलग स्थानों पर कर रहे थे नौकरी, तीसरे ने की शिकायत

अनूपपुर रामनगर पुलिस ने फर्जी नाम से नौकरी करने के मामले में दो भाईयों को गिरफ्तार किया है। मामले में रविन्दर दुबे पिता शिव दुबे निवासी डोला ने रामनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उसका भाई मंदीप दुबे फरियादी रविन्द्र दुबे के नाम पर झीमर कॉलरी में भर्ती होकर वर्तमान में शीतलधारा कॉलरी में काम कर रहा है। जबकि सुनील दुबे मंदीप दुबे के नाम पर धनपुरी कॉलरी में भर्ती होकर वर्तमान में कपिलधारा कॉलरी में नौकरी कर रहा है। पुलिस द्वारा जांच किए जाने पर दस्तावेजों एवं साक्षियों के कथन लेने पर पाया कि मंदीप दुबे अपने भाई रविन्द्र दुबे एवं सुनील दुबे अपने भाई मंदीप दुबे के नाम पर कॉलरी में नौकरी कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में 57 वर्षीय मंदीप दुबे पिता शिव दुबे तथा 53 वर्षीय सुनील दुबे पिता शिव दुबे दोनों निवासी कपिलधारा कॉलोनी बिजुरी शामिल हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई मामला दर्ज करने के 13 घंटे उपरांत ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसे 15 मार्च को कोतमा न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी बीएन प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक रामभुवन शर्मा, किरण मिश्रा, आरक्षक सनत द्विवेदी, राहुल प्रजापति, अमित पटेल, बंसतलाल शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...