विकास पाण्डेय
बिजुरी।
समुचित दूरी बनाना या बनवा पाना शासन-प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो
रही है। लाकडाउन मे छूट के दौरान सामाजिक
दूरी ही कोरोना महामारी से बचने और बचाने
के लिए बहुत जरूरी है प्रशासन को इसके लिए जमकर जद्दोजहद करना पड़ रहा है। पुलिस,
राजस्व,
स्वास्थ्य
और बिजुरी नपा के लोगो द्वारा प्रयास किया
जाता है। सोशल डिस्टेन्सिग का पालन नही हो पाने से कोरोना वायरस संक्रमण में
सावधानी हटी दुर्धटना घटी वाली बात सटीक बैठती है। लोग समान लेने व दुकानदारो को
अपने सामान बेचने की इतनी जल्दबाजी होती
है कि इस दौर मे सामाजिक दूरी का ख्याल नही रहता। लोगो को सबकुछ जानकारी होने के
बाद भी मानने को तैयार नही तो शासन प्रशासन क्या कर सकता है। बावजूद इसके पुलिस और
प्रशासनिक अमला कोरोना के कहर से लोगो को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें