https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 मार्च 2020

अमरकंटक जंगल में भालू के हमले से वृद्घ धायल, बिलासपुर में उपचार जारी

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अमरकंटक के लक्ष्मण धारा जंगल में दो दिन से गुम भैस की तलास में १७ मार्च की दोपहर घुम्माघाटी निवासी ५७ वर्षीय वृद्घ हीरालाल पिता राममधिन यादव पर भालू ने हमला कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। हमले मेें वृद्घ के बॉयी ऑख पूरी तरह खराब हो गई तथा शरीर के अन्य हिस्सों में भालू के द्वारा नाखूनों से नोचने से चोटे आने पर अमरकंटक चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया।  डांक्टरो ने परिक्षण बाद मरीज की गम्भीर स्थिति देखते हुए मेडिकल कॉलेज बिलासपुर के लिए रेफर किया गया जहॉ बुधवार की सुबह ऑपरेशन किया गया जो खतरे से बाहर है। इसके पूर्व घटना की सूचना पर डीएफओ एम.एस. भगदिया,एसडीओ वन राजेन्द्रग्राम मान सिंह मरावी,वन्य प्राणि प्रेमी शशिधर अग्रवाल जिला चिकित्सालय में भालू के हमले से घायल वृद्घ को देखकर एवं परिजनों से चर्चा करते हुए बेहतर उपचार की बात कहीं। इस दौरान परिजनों को आर्थिक सहायता देते हुए उपचार कराने हेतु कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...