https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

श्रृद्घालुओं से अमरकंटक नहीं आने की कलेक्टर ने की अपील

श्रृद्घालुओं से अमरकंटक नहीं आने की कलेक्टर ने की अपील
अनूपपुरकोरोना वायरस का संक्रमण विभिन्न स्थानों में पाये जाने से प्रदेश में भी कोरोना वायरस की संक्रमण की आशंका है। कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी से स्थानीय लोगों व अमरकंटक स्थित मंदिरों, आश्रमों के व्यवस्था से जुड़े लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए श्रृद्घालुओं और दर्शनार्थियों से शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने 31 मार्च तक माँ नर्मदा मंदिर एवं अन्य मंदिरों में दर्शन हेतु अमरकंटक न आने की अपील की है। माँ नर्मदा की आराधना एवं धार्मिक कार्य अपने-अपने निवास स्थान से ही करें। 31 मार्च के बाद की स्थिति की समीक्षा उपरान्त पृथक से निर्देश जारी करने की बात कहीं है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने अमरकंटक स्थित समस्त मंदिर,आश्रम के प्रबंधकों से अनुरोध किए हैं कि वे आश्रमों में दर्शनार्थी व श्रृद्घालुओं को एकत्रित न करें। इस संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ एवं सीएमओ नगर पंचायत अमरकंटक स्थित सभी मंदिर/आश्रम के प्रबंधकों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...