https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 23 मार्च 2020

कोरोना से लड़ाई हेतु प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, सक्रिय निगरानी एवं नियंत्रण के लिए 7 विशेष टीमों गठन

कंट्रोल रूम 24x7 रहेगा सक्रिय, डॉ.आरपी श्रीवास्तव नोडल मेडिकल ऑफिसर नियुक्त
अनूपपुरविश्व के 184 देशों के साथ-साथ भारत के विभिन्न राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, आंघ्रप्रदेश, दिल्ली, उत्तरप्रदेश एवं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी कोरोना महामारी के संक्रमण प्रतिदिन बढ़ रहे है। प्रदेश के जबलपुर जिले में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकरण पाये पर जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही वर्तमान स्थिति एवं गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने 7 विशेषीकृत टीमों का गठन किया गया है।
कलेक्टर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के संयोजन में गठित जिला स्तरीय प्रबंधन समिति कोरोना वायरस के संक्रमण, नियंत्रण, बचाव एवं रोकथाम पर जिले की समस्त गतिविधियों पर सतत निगरानी बनाये रखेगी। महामारी के संक्रमण से बचाव, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विकासखंड स्तर पर हेल्थ रेस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा जिले में विदेश,आस पड़ोस के राज्यों से आये हुये यात्रियों,निवासियों की स्क्रीनिंग एवं परीक्षण किया जावेगा तथा आवश्यकतानुसार उन्हे नि:शुल्क उपचार,होम आईसोलेन, चिकित्सालय  आईसोलेशन की सलाह दी जावेगी तथा प्रतिदिवस जिला कार्यालय एवं कंट्रोल रूम को प्रतिवेदन दिया जाएगा।
कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस से बचाव/नियंत्रण संबंधित समस्त कार्यवाही किये जाने हेतु डॉ आर.पी. श्रीवास्तव (मो.नं 9425184337) संविदा चिकित्सा अधिकारी, एन.एच.एम., जिला चिकित्सालय अनूपपुर को नोडल मेडिकल अधिकारी नियुक्त किया है। डॉ श्रीवास्तव कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित समस्त कार्यो के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समकक्ष अधिकारों का प्रयोग कर सकेंगे।
जिला मीडिया सेल द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जन जागरूकता, विभिन्न प्रकार की उपयोगी जानकारियों का प्रचार-प्रसार, हेल्पलाईन एवं कंट्रोल रुम तथा अलग से फेसबुक पेज का निर्माण एवं उसके संचालन व अन्य प्रचार-प्रसार संबंधी समस्त दायित्वों का निर्वहन किया जावेगा। कंट्रोल रूम शासन के निर्देशानुसार सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 तथा स्वास्थ्य हेल्पलाईन नंबर 104 के साथ-साथ, कॉल सेंटर/कंट्रोल रूम 24x7 प्रति दिवस में शिफ्ट अनुसार संचालन किया जावेगा।

कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी इस सम्बंध में सभी खाद्य अधिकारी एवं नगरपालिका अधिकारियों को प्रतिदिन सब्जी, फल, अनाज एवं दूध के बाजार में प्रचलित कीमत की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। अनुविभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कीमतों में अनावश्यक बढ़ोतरी न की जा रही हो। प्रतिदिन प्रचलित कीमत की रिपोर्ट सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी को सौंपी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...