https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 28 मार्च 2020

प्रधानमंत्री राहत कोष में इगांराजविवि के शिक्षक और कर्मचारी देंगे एक दिन का वेतन

अनूपपुरप्रधानमंत्री के आह्वान के अनुरूप आचरण करने की आवश्यकता है। सतर्कता, संयम से ही बचाव संभव है। शासन का काम सबका होता है और इसमें सभी की सहभागिता की आवश्कता है। इसी के द्वारा इस वैश्विक संकट का मुकाबला किया जा सकता है और भारत को विद्यमान संकट से बचाया जा सकता है। इसमे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने योगदान में मार्च माह के वेतन में से एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। कुलपति प्रो. श्रीप्रकाष मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस समय भारत समेत संपूर्ण दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है और भारत सरकार गरीबों, पीडि़तों, दिहाड़ी मजदूरों एवं जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद कर रही है। ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम देश हित में अपना योगदान दें। उन्होंने अपील की कि सभी लोग आगे आए और इस महामारी के उन्मूलन में अपने स्तर से, सक्रियता पूर्वक राष्ट्र के अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...