https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 17 मार्च 2020

हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 5 नकलची पकड़ाए, वीक्षक सहित सहायक केन्द्राधीक्षक पर गिर सकती है गाज

सहायक आयुक्त आदिवासी और तहसीलदार ने कलेक्टर को भेजे जांच प्रतिवेदन

अनूपपुर जिले में संचालित माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की समाज शास्त्र विषयक परीक्षा में 17 मार्च को सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग और जैतहरी तहसीलदार भावना डहेरिया ने शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल मुंडा में औचक निरीक्षण के दौरान पांच परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा। जिसमें परीक्षा वीक्षक के साथ केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष की लापरवाही मानते हुए जांच प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर को प्रेषित कर दिया है। जिसमें सम्भावना है कि कार्रवाई की सम्भावना जताई गई है। बताया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा समाज शास्त्र विषयक की परीक्षा आयोजित की जा रही थी। जिसमें परीक्षा के जिले में बनाए गए 35 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई जा रही थी। इसी दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग विवेक पांडेय एवं तहसीलदार जैतहरी भावना डहेरिया ने स्कूल का औचक निरीक्षण करते हुए एक ही कमरे से पांच 5 नकलचियों को पकड़ा। इस दौरान शौचालय कक्ष की जांच में भी पर्चे बिखरे नजर आए। जिसे जब्त करते हुए वीक्षक सहित केन्द्राध्यक्ष को फटकार लगाई। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा कर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को भेज दिया है। बताया जाता है कि इस परीक्षा में 1459 परीक्षार्थी भाग लेने वाले थे, जिनमें से 1398 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी और 61 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि व्यवसायिक परीक्षा में दर्ज 31 परीक्षार्थियों में 28 परीक्षार्थी ही उपस्थित हो सके, शेष 3 अनुपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...