https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

रेलवे ट्रैक पार कर रहा बाइक सवार बाल बाल बचा

बाइक चकनाचूर,भागा चालक, इंजन को क्षति

अनूपपुर चिरमिरी-अनूपपुर रेल खंड पर हरद-कोतमा रेलवे स्टेशन के मध्य अप लाइन 896/17.15 किलोमीटर पर शुक्रवार २० मार्च की सुबह 11 बजे चिरमिरी से चंदिया आ रही सवारी गाड़ी (58221) उस समय हादसे का शिकार होते होते बच गई, जब मानव रहित समपार फाटक को पार करने के दौरान बाइक सवार आ गया। जिसमें सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन को देखकर बाइक चालक ने हड़बाहट में रेलवे ट्रैक पर ही बाइक छोड़कर भाग निकला। जहां सामने से आ रही ट्रेन बाइक से जा टकराई। टक्कर के साथ ही इंजन का बायां सेफ गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया। चालक ने टक्कर बाद तत्काल ही इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को रोका। झटके के साथ ट्रेन के रूकते ही यात्रियों में हड़कम्प मच गई। ट्रेन चालक और गार्ड ने इंजन का मुआयना कर पांच मिनट बाद 11 बजे ट्रेन को रवाना किया। वहीं घटना की सूचना बिलासपुर रेल मुख्यालय को भेज दी गई है। बताया जाता है कि सकोला फाटक मानव रहित समपार फाटक है, जिसे हाल के दिनों में बंद कर दिया गया था। लेकिन आज भी बाइक सवार सहित अन्य पदैल यात्री रेलवे ट्रैक को पार कर दूसरी दिशा जा रहे हैं। इसी क्रम में बाइक क्रमांक एमपी 65 एमबी 6201 पर सवार भी अपनी बाइक लेकर पटरी पार कर रहा था, तभी सामने से चिरमिरी चंदिया सवारी गाड़ी पहुंच गई। जिसे देखकर बाइक सवार अपनी बाइक पटरी पर ही छोड़कर भाग गया। ट्रेन की ठोकर में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...