कलेक्टर ने
प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को दिए प्रवासी जनो की सहायता के निर्देश
अनूपपुर।
रायपुर से पैदल चलकर उमरिया जा रहे 6 नागरिकों (निजी कम्पनी में
कार्यरत श्रमिक) को अनूपपुर जिला प्रशासन ने भोजन एवं वाहन व्यवस्था कर उमरिया के
लिए उनके निवास स्थान भेज कर उमरिया जिला प्रशासन से बात कर शहडोल से उमरिया तक
उनके गंतव्य तक पहुँचाने की भी व्यवस्था की गई है। समस्त 6 नागरिक
ग्राम पंचायत लपटा में 26 मार्च रात को पहुँचे थे। जहाँ पंचायत
द्वारा मानवीयता एवं सतर्कता के साथ जिला प्रशासन को सूचित किया गया। कलेक्टर
चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत द्वारा इन 6 नागरिकों के
रुकने एवं भोजन की व्यवस्था की गयी। इस दौरान सोशल डिस्टन्सिंग मानको का विशेष
ध्यान रखा गया। जिला प्रशासन द्वारा सभी का स्वास्थ्य परिक्षण करा उनके गंतव्य तक
पहुँचाने की व्यवस्था की गई। सभी 6 नागरिकों को शहडोल सीमा तक छोड़ा गया
जहां जनपद पंचायत करकेली के द्वारा छह लोगों को रिसीव किया गया। कलेक्टर ने
जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत लपटा की इस सक्रिय एवं मानवीय कार्य की सराहना की है।
उन्होने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले में हमारे
नागरिक अन्य प्रदेशों से आ रहे है और वे अन्य जिले के है तो उन्हें उक्त जिलों में
भेजने हेतु समुचित व्यवस्था की जाय।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें