https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 मार्च 2020

संभागायुक्त ने किया ओला एवं वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण,शीघ्र आंकलन करने के दिए निर्देश

अनूपपुर विगत दिनो ओलावृष्टि एवं असमय वर्षा की स्थिति पर संज्ञान लेते हुए संभागायुक्त शहडोल आरबी प्रजापति ने जिले के जैतहरी विकासखंड में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा बुधवार को किया। इस दौरान संभागायुक्त ने ग्रामीणों से चर्चा कर विस्तारपूर्वक क्षति के प्रकारों एवं भविष्य की संभावनाओ पर चर्चा कर स्वयं खेतों में भ्रमण कर फसलों की हुई क्षति का मुआयना किया।
संभागायुक्त ने राजस्व विभाग के अमले को मौका निरीक्षण कर फसलों को हुई क्षति का विधिवत आँकलन कर अतिशीघ्र निर्धारित प्रपत्र में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

संभागायुक्त ने जैतहरी, झाईताल, सिवनी, अंजनी, सेमरवार में कृषकों की उपस्थिति में फसलों की क्षति का मुआयना किया। इस दौरान एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता, तहसीलदार जैतहरी भावना डेहरिया सहित राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं कृषक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...