सेना में
कार्यरत युवक होली की छुट्टी में आया था, बाजार घूमने कह निकला था घर से
अनूपपुर।
कोतवाली थाना से 12 किलोमीटर दूर पसला गांव स्थित
नेशनल हाईव मुख्य मार्ग 43 पर 14 मार्च की
रात लगभग 11.30 बजे के आसपास अमलाई ओपीएम हनुमान वार्ड क्रमांक 6 निवासी
24
वर्षीय बाइक सवार युवक अभिनीश सिंह पिता परमानंद सिंह का शव सड़क किनारे पाया गया।
इसकी सूचना 100 डायल वाहन पुलिसकर्मियों ने कोतवाली और मृतक के परिजनों को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल
भेज दिया। जहां 15 मार्च की सुबह पोस्टमार्डम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया
गया। परिजनों ने बताया कि अभिनीश हैदराबाद में सेना में आरक्षक के पद पर कार्यरत
था, जो
होली पर्व के अवसर पर छुट्टी लेकर झगराहा गांव अमलाई आया था। 14 मार्च
की रात खाना खाकर करीब 10 बजे वह घर से बाजार घूमने की बात कह
बाहर निकला था। बड़ा भाई चंदन कुमार सिंह ने बताया कि उसने बाजार में अपने छोटे
भाई अभिनीश को दोस्तों के साथ देखा था। रात 11 बजे के करीब
मां ने अभिनीश को फोन कर जानकारी ली तो अभिनीश ने बाजार में होने तथा कपड़ा खरीदने
की बात कहते हुए आधा घंटा में वापसी करने की बात कही थी। लेकिन इसके बाद फोन पर
सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उससे कोई सम्पर्क नहीं हो सका। परिजनों ने
अभिनीश की सड़क हादसा नहीं होने की बात कहते हुए हत्या होने की आशंका जताई है।
जिसपर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें