https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 25 मार्च 2020

बेवजह और बिना कारण सड़क पर घूमने पर होगी एफआईआर- पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक

सड़क पर निकल स्थिति का लिया जायजा
अनूपपुर जिला प्रशासन अपनी विशेष 7 टीमों के साथ कोरोना संक्रमण से लडऩे की रणनीतियों पर पूरी तैयारी में जुटा है। पुलिस प्रशासन लोगों को घरों में शासन के आदेश के तहत सुरक्षित रखने सख्त कार्रवाई के साथ मैदान में उतरने उतार कर धारा 144 और तालाबंदी (लाकडाउन) के बाद भी बेवजह और बिना कारण सड़क पर सैकड़ों लोग घूम रहे है लोगो खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई करती नजर आएगी। हालांकि 23 मार्च से आरम्भ के बाद पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को सडड़ों पर रोकते हुए उनकी वाहनों को अभिरक्षा में लिया और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हुए चेतावनी स्वरूप और कोरोना के दुष्परिणामों की जानकारी देकर 2-3 घंटे उपरांत छोड़ दिया। 25 मार्च को पुलिस सड़क पर बेवजह और बिना कारण घूमने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई के बाद की बात पर अनावश्यक सड़क पर सख्या में कमी आई है। जिसे पुलिस ने समझाईस देकर छोड़ दिया गया। बुधवार की शाम 6.45 बजे पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन एवं एसडीओपी क्रीति बधेल ने जिला मुख्यालय की सड़को पर निकल कर शहर की स्थिति का जायजा लिया।


पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने बताया कि 25 मार्च की सुबह 6.30 से लेकर रात 9 बजे तक पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में बेरिकेट लगाकर गश्त कर रही है। सड़क पर छूट समयावधि के उपरांत नजर आने वालों को पकड़कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी। वाहन चालकों के वाहन को भी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। 24 मार्च को भी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सुबह 6.30 बजे से ही क्षेत्र में गश्त करते हुए आम नागरिकों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए हजारों लोगों को सड़कों से वापस घर भेजा है। यह स्थिति दोपहर बाद भी अपनाई गई जब दो घंटे की छूट का समय दोपहर 2 बजे समाप्त हुआ। पुलिस वैन पर सवार अधिकारियों ने यातायात अमले के साथ चेतावनी प्रसारित करते हुए लोगों को घरों में वापस भेजने की कार्रवाई की। मंगलवार को जिलेभर में पुलिस ने लगभग 200 बाइक सवार, 25 कार/ जीप और 8 ऑटो को अभिरक्षा में लिया था। जिसे दो-तीन घंटे उपरांत समझाईश देकर छोड़ दिया गया। इस प्रक्रिया ओर आगे भी जारी रखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में तीन समय सुबह, दोपहर, और शाम को सख्त कार्रवाई के रूप में अमल करेगी।

1 टिप्पणी:

  1. बहुत ही सराहनीय प्रयास आदरणीय मैडम बस पुलिस प्रशासन अगर सख्ती से पूरे जिले में लोगो को घरों के अंदर रख पाने में सफल हो गयी और मोज़र baer जैतहरी में आए हुए केरल महारष्ट्र अन्य प्रदेशों से आये लोगो को यहां से बाहर कर दिया जाए तो हमारे जिले में यह महामारी नही फैल पाएगी जैतहरी नगर के होटल्स एवं कुछ घरों में संक्रमित राज्यों से आये हुए लोग यहां निवासरत हैं जांच की अत्यंत आवश्यकता है ।।।धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...