बुढानपुर के
ग्रामीणो ने कराया भोजन, प्रशासन ने सभी कराया स्वस्थ्य परीक्षण
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन
कर अन्य राज्यो से काम पर आए प्रवासी मजदूरों को वहीं रूकने के निर्देश दिए गए है,
हिन्दुतान
पॉवर प्लांट जैतहरी काम करने आए 34 प्रवासी मजदूरों के समूहो ने पावर
प्लांट द्वारा किसी तरह का सहायता व मदद नही करने पर पैदल ही अपने घर जाने को निकल
गए, जहां
30
मार्च को अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ानपुर में पैदल
जाते देख लोगो ने पूछताछ पर मजदूरों ने कहा कि काम करने पावर प्लांट जैतहरी आए थे,
लेकिन
वहां पर लॉकडाउन के बीच किसी तरह के मदद नही मिलने पर वे पैदल ही अपने गृह राज्य
उत्तर प्रदेश जा रहे है। इसकी सूचना एसडीएम सहित सीईओ जनपद कोतमा को दी। सूचना
मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासन ने सभी मजदूरो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। ग्राम पंचायत के सरपंच हरिलाल कोल, रोजगार सहायक
दीपक सोनी सहित ग्रामीण मनोज साहू, दिप्पू सोनी, पिंकू मिश्रा,
दिलीप
सोनी, शिवम सोनी ने सभी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था करते हुए
उन्हे भोजन कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें