रीवा व अनूपपुर के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन का परिचालन
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के कराण ट्रांसपोपोर्ट
पूरी तरह बंद होने से दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे सब्जी, फल, किराना,
दवाई जैसी अन्य चीजे नही मिल पा रही है
इस परेशानी को देखते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने सोमवार को कटनी से बिलासपुर के
बीच अप-डाउन पार्सल ट्रेन चलाने के लिए मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य
रेल्वे बिलासपुर को पत्र लिखकर मांग थी, जिसपर सोमवार को रेलवे द्वारा
विशेष पार्सल ट्रेन के नाम से रीवा से अनूपपुर के मध्य 1 से 14
अप्रैल तक चलाई जा रही है। यह ट्रेन रीवा से उक्त अवधि तक प्रत्येक बुधवार,
शुक्रवार व सोमवार को तथा अनूपपुर से
प्रत्येक गुरुवार, शनिवार व
मंगलवार को चलेगी इस गाड़ी का ठहराव सतना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल स्टेशनों में दिया गया है। इसमे माध्यम से
अतिआवश्यक वस्तुओं का ठहराव दिए गये स्टेशनों में परिवहन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इच्छुक पार्टियां पार्सल कार्यालयों में संपर्क कर अपना इंडेंट रजिस्टर कर सकते
है। साथ ही मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376 नं में भी संपर्क किया जा सकता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें