https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 1 अगस्त 2018

कोतमा जन आर्शीवाद यात्रा के सह प्रभारी की देवगवां यात्रा सभा में मौत



अनूपपुर। मुख्यमंत्री जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान कोतमा जन आर्शीवाद के सह प्रभारी एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष कोतमा विनोद सराफ उर्फ गुड्डू की यात्रा के दौरान देवगवां सभा स्थल में ही ह्दय गति रूक जाने से मौत हो गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रथ यात्रा सभा को देवगांवा में ही समाप्त कर दी गई। वहीं विनोद सराफ की ह्दय गति रूकने से मौत पर जिले भर में शोक की लहर दौड गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...