जन सहयोग से
बना दिया वैकल्पिक मार्ग,जलसंसाधन विभाग ने बरती लापरवाही
अनूपपुर।
जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 1 सामतपुर-हर्री को जोडऩे वाला तिपाल नदी
पुल जल संसाधन विभाग द्वारा वर्ष 2009 में बनाया गया था जो अक्टूबर 2019 में
क्षतिग्रस्त होने के आधा दर्जन ग्रामों के ग्रमीणों की आवाजाही बंद हो गई। लगातार
जिला प्रशासन से ग्रमीणों ने इसके निर्माण की गुहार लगाते रहे ले किन किसी ने नही
सुनी। 28 फरवरी को प्रशासनिक नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर ने
आसपास के ग्राम हर्री-बर्री, भगतबांध एवं सेंदुरी के लोगो से मिलकर
तिपान नदी पर पुल वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की मांग एवं प्रतिनिधित्व करते हुए जिला
मुख्यालय तक पहुंचने के लिए प्रबुद्ध एवं आमजनो ने मिलकर चर्चा की। इसके लिए
ग्रमीणों ने लाखो रूपए चंदा एकत्रित कर जन सहयोग से तिपान नदी में वैकल्पिक पुलिया
का निर्माण कर नई मिसाल दी। अब 7 मार्च से राहगीरो सहित साईकिल,मोटर
साईकिल एवं अन्य छोटे वाहनो की आवाजाही प्रारंभ हो सकी। राहगीरो सहित साईकिल,मोटर
साईकिल एवं अन्य छोटे वाहनो की आवाजाही प्रारंभ हो सकी।
क्षतिग्रस्त
पुलिया निर्माण के बाद ग्रमीण 7 किमी दूर से आवाजाही करते थे।
नपाध्यक्ष रामखेलावन सहित ग्राम हर्री के हीरालाल राठौर,बिसाहूलाल राठौर,
छविलाल
राठौर, जगदीश राठौर भगतबांध, ग्राम बर्री उपसरपंच रजन राठौर
सहित अन्य ग्रामीणो ने मिलकर लाखो रूपए चंदा एकत्रित कर तिपान नदी में वैकल्पिक
मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण कराया।
छात्रो सहित
किसानो को सबसे अधिक राहत
ग्राम हर्री
सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवो में आवागमन के लिए तिपान नदी पुल क्षतिग्रस्त
हो जाने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी 10वीं एवं 12वीं बोर्ड
परीक्षा देने जिला मुख्यालय पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को परेशान होना पड़ रहा
था, वही
खेती किसानी करने वाले किसान भी अपनी फसल व सब्जी को जिला मुख्यालय में लाकर बेचने
के लिए लगभग 7 से 8 किमी का सफर ज्यादा करना पड़ रहा था।
इस वैकल्पिक मार्ग के निर्माण होने से सबको राहत मिली है।
इनका कहना है
हर्री गांव
पहुंच मार्ग के बीच पडऩे वाले तिपान नदी पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद से जिला
प्रशासन व जल संसाधन विभाग द्वारा अनदेखी की गई, जिसके बाद
अनूपपुर सहित ग्राम हर्री-बर्री, भगतबांध के जागरूक जनप्रतिनिधियों के
साथ मिल चंदा एकत्रित कर तिपान नदी में वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया गया है,
जिसमें
जनता की अहम भूमिका रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें