एसडीएम के
आश्वासन पर बंधक बने दो ट्रको को छोड़ समाप्त किया धरना
अनूपपुर। धान उपार्जन केन्द्र सिंघौरा के किसानो ने अंतिम तिथि तक की गई धान
खरीदी के बाद जहां 2 मार्च को 107 किसानो की धान बेचे जाने के बाद उन्हे
पावती नही दिए जाने पर सभी किसानो ने मिलकर सिंघौरा धान उपार्जन केन्द्र से धान
लोड़ कर रहे ट्रको को रोकते हुए उपार्जन केन्द्र के बाहर गेट में ताला जड़ते कर
सभी किसान धरने में बैठ गए। किसानो द्वारा धरने में बैठे जाने पर ३ मार्च को
पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने उपार्जन केन्द्र सिंघौरा में पहुंच
किसानो की समस्या सुनी, और कलेक्टर से किसानो की समस्याओं का
जल्द ही निराकरण करने किसानो को पावती दिए जाने की चर्चा की। जिस पर कलेक्टर ने
टीम गठित कर 7 मार्च को उपार्जन केन्द्र सिंघौरा भेजा गया।
टीम में
एसडीएम जैतहरी कमलेश पुरी, नायब तहसीलदार जैतहरी भावना डेहरिया,कनिष्ठ
आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, सहायक निरीक्षक सहकारिता विभाग डी.के. श्रीवास्तव,
शाखा
प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैक जैतहरी गोविंद पांडेय सहित अन्य टीम के अधिकारी
एवं कर्मचारियों ने पहुंचकर उपार्जन केन्द्र में बैठे किसानो से मिलकर उसकी
समस्याओं को सुना। किसानो ने बताया कि 106 किसानो की लगभग 1198.40 क्विंटल
धान खरीदी की पावती उपार्जन के पार्टल पर दर्ज नही हो पाई। जिसके कारण किसानो को
उपार्जन केन्द्र में विक्रय की गई धान की खरीदी पावती प्राप्त नही हो सकी और न ही
समर्थन मूल्य का भुगतान भी नही हो पाया। एसडीएम जैतहरी कमलेश पुरी ने इस दौरान
उपार्जन केन्द्र में दो ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 1075 तथा
एमपी 18 जीए 2652 को उपार्जन परिसर के अंदर खड़े ट्रको
मुक्त कराया। किसानों ने कहा कि 13 को धान की पावती नही मिलने पर चक्काजाम
करेगें। मौके पर 106 किसानो से खरीदी की गई लगभग 1198.40 क्विंटल
धान उपार्जन परिसर में भंडारित होना पाया। जिसके बाद एसडीएम ने किसानो को समझाईश
देते हुए धान की पावती जारी कराने का आश्वासन दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें