पुष्पराजगढ़
में खण्ड स्तरीय प्रश्नमंच प्रीतियोगिता सम्पन्न
पुष्पराजगढ़।
इस तरह के प्रश्नत्तरी कार्यक्रम के आयोजन से प्रतिभागी अपने अंदर छुपी हुई
प्रतिभा को निखारने के लिऐ ऐसे सुनहरे अवसरों पर पुरजोर कोशिश करता है।
प्रश्नत्तरी एक प्रकार का खेल व दिमागी कसरत है जिसमें प्रतिभागी अकेले या टीम में
सवालों के सही उत्तर देने का प्रयास करते है। इसे संक्षिप्त मूल्यांकन कहा जा सकता
है। जिसका प्रयोग शिक्षा या इसी प्रकार के अन्य क्षेत्रों में ज्ञान योग्यता और
कौशल में वृद्धि को मापने के लिए किया जाता है। उक्त आशय का विचार सोमवार 2
मार्च को जनपद शिक्षा केन्द्र पुष्पराजगढ़ में आयोजित एक दिवसीय खण्ड स्तरीय
प्रश्नमंच प्रतियोगिता के दौरान पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने
कहीं।
कार्यक्रम
में डीपीसी हेमंत खैरवार,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नयनभान सिंह,
पंचायत
समन्यवयक जाग्रत सिंह, जनपद शिक्षा केन्द्र समन्यवयक हरप्रसाद
तिवारी संकुल प्रचार्य, बीएसी, जन शिक्षक
सहित विभिन्न स्कूलो के छात्र छात्रओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रतियोगिता
में प्रथम संकुल बेनीबारी, द्वितीय संयुक्त रूप से संकुल अमरकंटक व
बालक क्षात्रावास करपा एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से संकुल भेजरी व लीलाटोला
इन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरुष्कृत किया गया। अतिथिओ ने विभिन्न संकुल
से बच्चो के साथ सुरुचि भोज किया।
हिन्दुस्थान
समाचार/ राजेश शुक्ला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें