https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 2 मार्च 2020

12वीं की परीक्षा में 7127 परीक्षार्थी में 208 अनुपस्थित

पीएससी की तर्ज पर परीक्षार्थियों ने उतारे जूते, 10वीं कक्षा की परीक्षा मंगलवार को

अनूपपुर माध्यमिक शिक्षा मंडल 2020 द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं का आगाज 2 मार्च से आरम्भ हो गया, जो 31 मार्च तक चलेगी। बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन 12वीं कक्षा की परीक्षा ली गई। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुआ। जिलेभर में 12वीं कक्षा के परीक्षा के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कुल 54 परीक्षा केन्द बनाए गए थे। इनमें हायर सेकेंडरी की हिन्दी विषयक सहित व्यवसायिक परीक्षा का आयोजन किया गया। 12वीं कक्षा स्तर पर जिलेभर से 7335 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। लेकिन परीक्षा के प्रथम दिन ही 208 परीक्षार्थी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से अनुपस्थित पाए गए। 
प्रथम दिन जिलेभर में नकल प्रकरण का कोई मामला सामने नहीं आया। शिक्षा विभाग अनूपपुर के अनुसार हायर सेकेंडरी की परीक्षा में हिन्दी विषयक से 7304 परीक्षार्थी नामित थे, जिसमें 7099 परीक्षार्थी ही शामिल हो सके। जबकि हायर सेकेंडी की व्यवसायिक परीक्षा से 31 परीक्षार्थी में 28 परीक्षार्थी ही शामिल हुए तथा 3 अनुपस्थित रहे। विदित हो कि परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए जिलेभर में 14 उडऩदस्ता दल भी तैनात किया गया है। सोमवार को 12वीं हायरसेकंडरी की हुई परीक्षा में पीएससी परीक्षा की तर्ज पर परीक्षार्थियों के परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व जूते उतरवाए गए तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को सुरक्षित स्थल पर जब्त कर रखवाया गया। परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न-पत्र वितरण के लिए सीलबंद पैकेट का पंचनामा बनाकर खोलने के पूर्व ही केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ  के द्वारा लाए गए मोबाईल फोन भी एकत्रित कर केन्द्राध्यक्ष द्वारा निर्धारित अलमारी में रखकर उसे सील किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छात्रा से दुष्कर्म के अरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, 20 हजार का जुर्माना

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार न्यायालय राजेन्द्रग्राम के विषेष प्रकरण थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 363, 366, 376(2)जे, 34 भ...