https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 13 मार्च 2020

किरर घाटी से उतर रही बस का ब्रेक हुआ फेल, गहरे खाई में गिरने से बची

दीवार से टकराई यात्रियों से भरी बस, दो की मौत 30 से अधिक घायल
अनूपपुर अमरकंटक वाया अनूपपुर होते शहडोल जाने वाली गहरवार बस सर्विस एमपी 18 पी 0241 शुक्रवार 13 फरवरी की सुबह 10.45 बजे किररघाट से नीचे उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस सिद्धबाबा मंदिर के बाद आने वाली मोड के पास घाटी की सुरक्षा में बनी ईंट वाली बेरिकेट की दीवार से जा टकराई। जिसमें बस पर सवार 40 से अधिक यात्रियों को चोटे आई। इनमें तत्काल एक यात्री की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में दम तोड़ दिया। मृतकों में 35 वर्षीय रामनिहोर चंद्रवंशी पिता तेजभान चंद्रवंशी निवासी करौंदी राजेन्द्रग्राम तथा दूसरा 55 वर्षीय कोमल सिंह पिता सुखराम सिंह निवासी बसनिहा राजेन्द्रग्राम (महिला बाल विकास विभाग कोतमा में सहायक ग्रेड-१ पर पदस्थ था) के रूप में हुई है। कोमल सिंह बसनिहा से अनूपपुर आ रहा था। वहीं लगभग 30 घायलों का इलाज राजेन्द्रग्राम और जिला चिकित्सालय अनूपपुर में किया जा रहा है। 

घटना के बाद सभी घायलों को यातायात पुलिस अनूपपुर और राजेन्द्रग्राम थाना पुलिस ने एम्बुलेंस वाहनों के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया था। जिनमें  लगभग 11 गम्भीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राजेन्द्रग्राम से जिला अस्पताल अनूपपुर के लिए रैफर कर दिया गया। इनमें 45 वर्षीय दयावती सिंह और 37 वर्षीय मेलावती दोनों बहनें पता मंगलू सिंह निवासी पिपराहा, 45 वर्षीय कृष्णपाल सिंह पिता अहिरूपाल सिंह निवासी लालपुर, 25 वर्षीय लच्छू सिंह पिता नानसाय सिंह निवासी राजेन्द्रग्राम, 37 वर्षीय कपस बराह पिता स्व. मिलनपाल निवासी ताराडांड अनूपपुर, 55 वर्षीय कैली बाई यादव पति रामदयाल यादव निवासी लतार,38  वर्षीय बालमुकुंद सिंह पिता हलके सिंह निवासी बसनिहा, 30 वर्षीय पुष्पवती पति श्यामलाल लतार,65 वर्षीय रामदयाल पिता मिर्रा यादव लतार, 50 वर्षीय फूलवती पति रामलाल निवासी घोटई, 44 वर्षीय अर्चना सिंह पति उदय सिंह निवासी राजेन्द्रग्राम शामिल हैं। जबकि राजेन्द्रग्राम में भर्ती 36 वर्षीय अमरेश्वरी पति एचएल केशरवानी निवासी अमरकंटक, 18 वर्षीय रश्मि पिता राजेन्द्र प्रसाद निवासी पठैंती, 35 वर्षीय भाग्यवती पति दयाल सिंह, 40 वर्षीय दयाल सिंह पिता लोक सिंह (दम्पति) निवासी तनाता, 30 वर्षीय परमेश्वरी निवासी धुम्माकापा, 20 वर्षीय अंजलि पिता जयपाल निवासी अमरकंटक, 32 वर्षीय भागवत सिंह पिता कन्हैयालाल निवासी मेढाखार, 35 वर्षीय अमरवती पति भगत सिंह निवासी पौनी, 25 वर्षीय अंजलि सिंह पिता अमर सिंह निवासी बेनीबारी,70 वर्षीय कृष्णा तिवारी पिता गया तिवारी निवासी अमरकंटक, 19 वर्षीय हेमंत पिता वीरेन्द्र निवासी बरसोत, 26 वर्षीय धोकिल पिता रामलाल निवासी घोटई सहित अन्य घायलों का उपचार जारी है। बताया जाता है कि बस जैसे ही सिद्धबाबा मोड़ से आगे की लिए बढ़ी, तभी चालक ने आगे की तीक्ष्ण मोड़ की ढाल को देखते हुए रफ्तार कम कर मोडऩे का प्रयास किया। लेकिन इसी दौरान बस का ब्रेक फेल महसूस हुआ और चालक ने तत्काल गेयर से बस की रफ्तार को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन ब्रेक फेल होने की भनक चालक के साथ बैठे यात्रियों को लग गई और देखते ही देखते पूरे बस में अफरा तफरी मच गया। तभी चालक ने साहस दिखाते हुए सामने खाई से बचने बनाई गई दीवार से बस को जा टकराया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर चालक ने सूझ बूझ नहीं दिखाई होती तो बस लगभग 250-300 फीट गहरी खाई में जा गिरती और बड़ा हादसा हो जाता।
यातायात पुलिस ने तत्काल दिखाई तत्परता
घटना के दौरान यातायात पुलिस अनूपपुर सकरा मोड़ पर सघन जांच अभियान के तहत वाहनों के खिलाफ जांच कार्रवाई कर रहे थे, तभी सूचना मिली और तत्काल पूरा अमला किररघाट के लिए रवाना हो गया। मौके पर पहुंचते ही सभी घायलों को बस से बाहर निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान एसडीएम अनूपपुर एवं एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने दोनों स्वास्थ्य केन्द्रों से एम्बुलेंस वाहन भेजने के साथ स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार की समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए और खुद मौके लिए रवाना हो गए। लगभग आधा दर्जन एम्बुलेंस वाहन से सभी घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। घटना बाद घायलों को देखने शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह सीएचसी राजेन्द्रग्राम पहुंची, वहीं अनूपपुर पूर्व विधायक रामलाल रौतेल भी जिला चिकित्सालय पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मरीजों से हाल चाल पूछताछ की और चिकित्सकों से उपचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...