https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 12 अगस्त 2018

नपा सीएमओ को लेकर पार्षदो में आक्रोश,हटाने की मांग





भालूमाड़ा। पसान नगरपालिका वार्ड १७ के पार्षद दिनेश सिंह ने बताया कि नरगपालिका पसान जिले की सबसे बड़ी नपा है जो वर्तमान में निकाय में पदस्थ अधिकारियों के चलते भारी अव्यवस्थाओं के दौर से गुजर रही है वर्तमान निकाय में पदस्थ है तथा निकाय में हिटलरशाही से निकाय चलाने का प्रयास कर रहे है। जिससे निकाय का कार्य प्रभावित हो रहा है  उनका सिर्फ एक ही काम है पार्षदो को तथा कर्मचारियों को आपस में लड़वा दो और मौज करो।  पार्षद ने बताया कि १३ मार्च १७ को परिषद की बैठक में निर्माण कार्यो को जो स्वीकृति हुई तथा २० मार्च १७ को पीआईसी बैठक में जो प्रस्ताव पास हुआ आज डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी उनमे से कोई भी कार्य अभी तक नहीं कराये गये है। इसी बात को लेकर पार्षर्दो में भारी असंतोष व्याप्त है अगर पार्षद इनके पास शिकायत लेकर जाते है तो ये अपनी जिम्मेदारी निकाय में कार्यरत कर्मचारियों को सर पर फोड़ पार्षद को गुमराह करते है। उपर से धौंश देते है मै सबसे वरिष्ठ सीएमओ हूं तथा जिले से लेकर भोपाल तक मेरा परिचय है। अगर यह सीएमओ नहीं हटा तो निकाय में कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...