https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 7 अप्रैल 2021

पुष्कर सरोवर में गाद निकालने एवं गहरीकरण के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं


अनूपपुर
। अमरकंटक में नर्मदा नदी के पुष्कर सरोवर में चल रहें गाद निकालने एवं गहरीकरण के कार्य का निरिक्षण करने बुधवार को पहुंचे एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने नगर के लोगों के साथ लेकर कार्य का जायजा लिया।

एसडीएम ने पुष्कर बांध में निकालने के सम्बध में जानकारी ली गाद निकालने एवं गहरीकरण का कार्य को सही ढंग व शुरुआत से लेकर अंत तक क्रमश:ढाल बनाते हुए गहरीकरण का कार्य करें जिससे भविष्य में अगर बांध सफाई के लिए खोलने की आवश्यकता पड़ी तो सारा का सारा मलवा या गाद एक ही बार में निकला जा सकें।

उन्होंने ठेकेदार को निर्देशित करने हुए कहा कि समय रहते वर्ष पूर्व पूरा कार्य करें। साथ ही माधव सरोवर की मरम्मत सहित अन्य की मरम्मत के कार्य समय सीमा में करने की बात कहीं। अश्ववस्त करते हुए किया कि गाद निकालने एवं गहरीकरण के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जायेंगी तो कार्यवाई की जायेंगी।

इस ौरान पंडित कामता प्रसाद द्विवेदी, राम गोपाल द्विवेदी, रुपेश द्विवेदी,संजय श्रीवास, अंजय तिवारी, दिव्यम द्विवेदी, विक्की द्विवेदी सहित अन्य उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुबह का पुलाव खाने से इंगांराजवि अमरकंटक की दो अधिक्षका सहित लगभग 100 छात्राएं को फूड प्वाइजनिंग

रजिस्टर और मेस वार्डन के साथ आज होगी बैठक के बनेगी जांच कमेटी- जनसंपर्क अधिकारी   अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकं...