परिजनो सहित ग्रामीणो ने शव रख किया हंगामा, कंपनी नियमानुसार नौकरी व मुआवजे पर माने
अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आमाडाड़ खुली खदान में 3 अप्रैल को बजे 50 वर्षीय ग्रामीण के सिर पर मिट्टी की चट्टान लगने से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतक को शव को रखकर हंगामा किया, जिसके बाद कॉलरी प्रबंधन के सब एरिया मैनेजर, सुरक्षा अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजनो के बीच जाकर उनसे वार्तालाप कर मृतक के परिजन को कंपनी में नियमानुसार नौकरी व मुआवजे दिए जाने के संबंध में कालरी को निर्देशित किया साथ ही पूरे कार्यस्थल को तार से फेंसिंग कराएं जाने की बात कही गई, जहां लगभग 7 घंटे बाद मृतक के परिजनो ने शव को उठाया।
जानकारी के अनुसार कोयला उत्पादन के लिए आमाड़ाड खुली खदान से मिट्टी निकाल कर ग्राम चुकान के समीप डंप किया गया जा रहा था, इस दौरान सुबह ग्रामीण धीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम चुकान अपनी गाय को देखने जा रहा था, उसी समय एसईसीएल में लगे वाहन से मिट्टी डंप किया जा रहा था, इस दौरान मिट्टी की चट्टान लुढक़ते हुए मजदूर के सिर पर लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी स्थानीय निवासियों द्वारा रामनगर थाना एवं एसईसीएल प्रबंधन को दी, मौके में एसीसीएल प्रबंधक एवं एसडीओपी कोतमा सहित रामनगर, बिजुरी, कोतमा पुलिस सहित तहसीलदार पहुंचे।
कॉलरी प्रबंधन का कहना है कि खदान से मिट्टी की परत को हटाने एवं ग्राम चुकान के समीप मिट्टी का डंप किया जाता है,मिट्टी के साथ कोयला भी होता है, जहां ग्रामीणों द्वारा कोयले को निकालने का काम करते है। डंपिंग किए गए मिट्टी से कोयले निकाल रहे थे, उसी दौरान मिट्टी से दब जाने के कारण ग्रामीण की मौत हो गई है।
उफ्फ
जवाब देंहटाएं